Like Box

Thursday, August 14, 2014

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !!

एक वर्ष और स्वतंत्रता का.. 
आकर चला गया.. 
महँगाई..भ्रष्टाचार और अनगिनत रेप के बीच, 

इस स्वतंत्र धरती के.. 
खुले आकाश में.. 
दम क्यों घुँट रहा है.. 
बस शरीर जीवित है,

कोई सरकार पर आरोप लगा रहा है.. 
सरकार विपक्ष पर.. 
विपक्ष सरकार की टांग खींच रहा है.. 
और जनता भूखी मर  रही है,

जिन वस्तुओं की जरुरत नहीं है..  
वो सस्ती मिल रही है.. 
और जरुरत की वस्तुऍ.. 
खरीद नहीं पा रहे है,

कठपुतली बन गए हम सब.. 
जो बैठता है कुर्सी पर .. 
वो नचाये जा रहा है,

स्वतंत्र है या गुलाम अभी भी.. 
इसी उलझन के साथ.. 
आप सभी को..  

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये !! 

Wednesday, July 9, 2014

स्टॉप लाइन

स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा मैं ,
देख रहा हूँ एक एक  को आगे जाता ,
ज़ेब्रा क्रॉसिंग से भी आगे ,
एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ ,
यहाँ भी है लालबत्ती पर ,
आगे से आगे जाकर खड़ा होने की आकांक्षा ,
बड़ी ही विस्मयी है ,
कोई भी व्यक्ति मेरा साथ देने को तैयार नहीं ,
मेरे साथ स्टॉप लाइन के पीछे खड़े रहने को तैयार नहीं ,
इतने में एक व्यक्ति और आया ,
जिसने अपना वाहन मेरे पास रुकाया ,
अब हम दो थे जो आगे लोगो को देख रहे थे ,
हम उन्हें असभ्य समझ रहे थे ,
और वो सब हमें मूर्ख ,
थोड़ी देर में एक बड़ी सी चमचमाती कार रुकी ,
आगे जाकर उसमे बैठे एक व्यक्ति ने कार का दरवाजा खोला ,
एक दम स्त्री किये हुए कपडे,
धुप का चश्मा लगाए हुए उस व्यक्ति ने,
बैठे बैठे पान की पीक,
साफ़ सुथरी सड़क पर थूक दी ,
स्टॉप लाइन के आगे खड़े लोगो से ध्यान हटा ही था ,
कि इस घटना ने मुझे और झकझोर दिया ,
मैंने तुरंत सोचना बंद किया,
और हरी बत्ती होते ही,
सबसे आगे निकल कर,
अपना वाहन भगा ले गया ।।

Saturday, March 22, 2014

हिंदी भाषा


कई दशको पहले
यदि भारत में कुछ ऐसा घट जाता
जिस से ये देश धन सम्पन्न और विकसित बन जाता 
चहुँमुखी विकास के साथ साथ
अन्तराष्ट्रीय व्यापर भी शशक्त हो जाता
और शशक्त हो जाती हिंदी भाषा
भारत में तो चारो और हिंदी बोली जाती
और विदेशी भी हिंदी बोलते हुए आता
लड़खड़ाती हुई हिंदी बोलते हुए जब विदेशी आता
तो मैं भी उपहास बनाता
जैसा आज मेरा उपहास बनाया गया
सिर्फ मेरे टूटी फूटी अँग्रेजी बोलने पर
"हिंदी ही बोला करो" ये अहसास दिलाया
सारी पुस्तकें हिंदी में प्रकाशित की जाती
साक्षात्कार भी हर जगह हिंदी में किया जाता
और विदेशी गानो का प्रारम्भ
हिंदी के शब्दो से किया जाता
विदेशो  में रैपिड हिंदी कोर्स करवाया जाता
भारत में अध्य्यन करने हेतु
हिंदी का जटिल प्रश्न पत्र आता
तब अंग्रेजी बोलने वाले भी हिंदी बोलते
तो उनका  सर गर्व से उठ जाता
तब कही जाकर
सराही जाती अपनी ही मातृभाषा
अंग्रेजी का अधिक ज्ञान नहीं मुझे
लेकिन अच्छी लगती हिंदी भाषा ॥ 

Friday, February 21, 2014

काशवी / २२ फरवरी २०१३ / जन्म दिन की शुभकामनाएं

कौतुहल मन ,
स्थिर दृष्टि ,
अनंत विचार ,
दोहरा  हृदय स्पंदन ,
अनेक क्षणिक दिवा स्वप्न ,
प्रबल अशांत विराम ,
धुंधली योजनाये ,
स्पष्ट मनोबल,
कभी समय के पीछे ,
कभी समय के आगे ,
इन सब के बीच ,
एक अद्भुत विलक्षण ,
हर्ष अपार ,
नव आगमन ॥






Sunday, January 12, 2014

अकस्मात

चार बूँद आँसू ......
और एक सरल मुस्कान....
समय का ऐसा प्रभाव...
दोनों साथ साथ …
मन भी समझ ना पाए …
इस समय-क्रीड़ा को …
एक रिक्त  स्थान के इर्द गिर्द …
अदृश्य भीड़.....
मैं अपने सामने खड़ा …
निहार रहा हूँ आत्मा …
शिकायते, नाराज़गी...विलाप,
और पछतावा ....
आये और चले गए …
विस्मित बुद्धि …
मौन खड़ा हूँ मैं …
और चार बूँद आँसू …
फिर एक स्थिर सरल मुस्कान …
छोटी होती जीवन रेखा …
क्यों बड़ी लग रही है …
अकस्मात।।